*कोतवाली क्षेत्र से गुम हुई नाबालिग बालिका को पुलिस ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन से पकड़ कर किया परिजनो के हवाले ।
*ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना कोतवाली पुलिस की कार्यवाही*

संगीन एक्सप्रेस 
ग्वालियर। 07.11.2024  *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे)* के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में *अति. पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) ग्वालियर श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान* द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। 

इसी अनुक्रम में दिनांक 06.11.2024 को थाना कोतवाली में फरियादिया अनीता कुशवाह पति रामकुमार कुशवाह निवासी दाना ओली द्वारा रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 05.11.2024 को उसकी 16 साल की नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर कही ले गया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

  वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में *प्रभारी सीएसपी लश्कर श्री अशोक सिंह जादौन* के कुशल मार्गदर्शन में *थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 रमेश कुमार सिंह* द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में गुम बालिका की तलाश करने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा तलाश के दौरान क्षेत्र में आसपास के लोगों से बच्ची की फोटो दिखाकर पूछताछ की गई व आसपास के कैमरे चेक किये गये। दिनांक 06.11.2024 को पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण में नाबालिग बालिका को रेलवे स्टेशन ग्वालियर पर सकुशल दस्तयाब किया गया। थाना कोतवाली पुलिस की तत्परता से नाबालिक बालिका के गुम होने की थाने पर सूचना मिलने के कुछ घंटो बाद ही दस्तयाब किया गया। 

*सराहनीय भूमिकाः-* उक्त नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 रमेश कुमार सिंह, उनि0 मोहिनी वर्मा, उनि0 बनवारी लाल मिश्रा, उनि0 राम लखन शर्मा, प्र.आर0 मक्खन छारी, शैलेंद्र भारती, दलजीत, आर0 विकास, म.आर0 नीलम शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।